
श्री सांवलिया सेठ मंदिर को मिला 29 करोड़ का चढ़ावा, मेवाड़ का सुप्रसिद्ध कृष्णधाम बना कुबेर, आस्था का सैलाब
RNE Network
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया जी मे भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 29 करोड़, 9 लाख, 63 हजार 292 रुपयों की रिकॉर्ड राशि निकली है।प्रतिमाह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला जाता है, लेकिन इस बार गुरुवार को होलिका दहन के दिन डेढ़ महीने में खोला गया। भंडार से प्राप्त राशि की गणना पहले चरण में गुरुवार से शुरू की गई। पांच चरणों मे इस बार भंडार की राशि की गणना हो सकी है।