Skip to main content

ShriDungargarh : डिग्गी से पानी निकालते 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत

RNE ShriDungargarh.

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो जाने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि बालक डिग्गी में से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान पैर फैसला और वह डिग्गी में जा गिरा। परिजनों को जब तक पता चला और बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई।

घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गाबास रामसरा की है। काश्तकार कालूराम नायक इसी गांव की रोही में एक खेत में परिवार सहित रहता है। शनिवार को करीब 11 बजे उसका 14 वर्षीय पुत्र हेतराम डिग्गी से पानी निकाल रहा था। बालक का पैर फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरा। परिजन उसे डिग्गी से निकाल कर उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।