Skip to main content

ShriDungargarh : घूमचक्कर पर झगड़ा, चाकू चले, खौलता तेल फेंका

RNE ShriDungargarh.

श्रीडूंगरगढ़ में गाड़ी खड़ी करने की बात पर इतना विवाद हुआ कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। चाकू निकल आए। इसी दौरान पकौड़े तलने वाला खौलता तेल फेंकने की भी जानकारी आई है।यह है मामला :

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सत्यनारायण नामक शख्स बस में मावा चढ़ाने के लिए आया था। उससे अपनी गाड़ी आगे करने की बात पर झगड़ा हो गया और चाकूबाजी, तेल उड़ेलने की घटना हो गई।झगड़े में लाखनसर निवासी सत्यनारायण पुत्र धन्नानाथ, बाना निवासी बाबूलाल पुत्र ओमनाथ, लाखनसर निवासी राकेश पुत्र किशननाथ, रामचन्द्र पुत्र भिंयानाथ को चोटें लगने की जानकारी मिली है।झगड़े से घुमचचकर पर अफरातफरी मच गई। मौके पर हेडकांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल कमल, राकेश सहित पुलिस बल पहुँचा है और घायलों को हॉस्पिटल में संभाला।