Skip to main content

मिलावट की आशंका: पाव भाजी की ग्रेवी से लेकर गुलाब जामुन तक के सैंपल लिये

  • अपील: कहीं भी मिलावट, अशुद्ध खान-पान की आशंका हो तुरंत शिकायत करो
  • रेस्टोरेंट के किचन में घुसे सीएमएचओ, बीसियों दुकानों पर छापामार छानबीन
  • मिलावट की आशंका: पाव भाजी की ग्रेवी से लेकर गुलाब जामुन तक के सैंपल

RNE Shriganganagar.

अचानक पूरी टीम दुकान, रेस्टोरेंट में घुसी। कोई किचन में गया तो किसी ने काउंटर में छानबीन शुरू की। किसने भट्टियां देखी तो कोई स्टॉक में रखी चीजों की एक्सपायरी डेट, गुणवत्ता आदि जांच करने लगा।

रिद्धी-सिद्धी मॉल का डोसा हो या गोविंद डेयरी एंड स्वीट की बालूशाही। चौधरी मिष्ठान भंडार के गुलाब जामुन हो या गुरहानी प्रोविजन स्टोर का दही, बेसन। जहां भी लगा कि खाने की चीजों में कुछ गड़बड़ हो सकता है उन सबके सैंपल लिये गये हैं। इसके साथ ही हिदायत दी गई ‘खाने में मिलावट या गुणवत्ता की कमी पाई गई तो तुरंत कार्रवाई होगी। आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगी।’

त्योहारी सीजन पर अभियान :

यह नजारा है राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर का। यहाँ सीएमएचओ के साथ स्वास्थ्य टीम अचानक पहुंची और खान-पान की दुकानों पर छानबीन शुरू कर दी। दरअसल त्योहारी सीजन एवं ‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थ बेचने वाले विभिन्न संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के चलते अनेक दुकानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए।

जानिये कहां, किस चीज का सैंपल लिया :

  • रिद्धि सिद्धि मॉल में मोती महल डीलक्स शॉप से चाप मसाला
  • प्रेम कुमार डोसा मसाला शॉप से पाव भाजी ग्रेवी का सैंपल
  • रिद्धि सिद्धि फर्स्ट स्थित गोविंद डेयरी एंड स्वीट से बालूशाही मिठाई
  • गोविंद डेयरी से पनीर का सैंपल
  • चौधरी मिष्ठान भंडार से गुलाब जामुन और रसभरी का सैंपल
  • गुरहानी प्रोविजन एंड जनरल स्टोर से दही व बेसन का सैंपल

इनको नोटिस :

बॉम्बे स्ट्रीट एंड मोर शॉप, अमेरिकन पिज़्ज़ा विद ट्विस्ट शॉप एवं मोती महल शॉप पर कार्मिकों का मेडिकल नहीं होने पर नोटिस दिया जाएगा।

ये रहे शामिल :

टीम में सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला सहित एफएसओ कंवर पाल सिंह एवं हंसराज गोदारा शामिल रहे।सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने आमजन से अपील है कि जहां भी अशुद्ध, मिलावटी व अवधिपार खाद्य सामग्री बेचने की आशंका हो, उसकी शिकायत अवश्य करें। आगामी दिनों में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।