Skip to main content

ShriGanganagar : ग्रामीणों ने परेशानियां बताई, कलेक्टर लोकबंधु ने अधिकारियों की क्लास लगाई

RNE ShriGanganagar.

गणेशगढ़ के ग्रामीण काफी समय से स्वास्थ्य, बिजली-पानी और सड़क की समस्याओं से परेशान थे। ऐसे में शनिवार रात वहां कलक्टर की रात्रि चौपाल लग गई। इसमें ग्रामीणों ने एक के बाद एक शिकायतों की झड़ी लगा दी। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और क्लास लगा दी।

जानिये कहां, कैसी चौपाल :

बात श्रीगंगानगर जिले की गणेशगढ़ ग्राम पंचायत की हो रही है। कलेक्टर लोकबंधु ने जब गांव पहुंचकर चौपाल लगाई, तब ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम की उपलब्धता सुनिश्चित करने, विद्युत पोल हटाने, पेयजल लाइन बिछवाने, सड़क मरम्मत और नियमित विधुत आपूर्ति सहित अन्य परिवाद दिए। कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाया और इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल और जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। इस रात्रि चौपाल में कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई।

कैसी शिकायतें, क्या समाधान :

रात्रि चौपाल में स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम की गैर मौजूदगी की जानकारी मिलने पर कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उक्त एएनएम को ड्यूटी समय में स्वास्थ्य केंद्र में रहने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। इसी तरह विद्युत पोल हटाने के लिए जोधपुर डिस्कॉम, गांव में पेयजल पाइपलाइन बिछाने के लिए पीएचईडी, लिंक रोड की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी, कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व अधिकारी, दिव्यांग को स्कूटी योजना का लाभ दिलवाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए पंचायती राज विभाग और परिवादी को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिए रसद विभाग को निर्देशित किया।

ये रहे मौजूद :

रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, एसडीएम जीतू कुलहरी, प्रशिक्षु आईएएस रजत यादव, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नरेश गुप्ता, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, सतीश अरोड़ा, डॉ. करण आर्य, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।