Skip to main content

Hanuman Beniwal के सवाल पर सरकार ने बताया बिजली तंत्र ऐसे सुधरेगा

  • Loksabha : Nagaur MP हनुमान बेनीवाल के सवाल पर मंत्री श्रीपाद नायक का  जवाब
  • 17 जिलों में बिजली तंत्र सुधरेगा
  • 459.18 करोड़ रुपये खर्च होंगे
  • हनुमान बेनीवाल को दी सरकार ने जानकारी

RNE Network.

बीकानेर सहित राज्य के 17 जिलों में विद्युतीकरण का काम होगा। इससे बिगड़ी विद्युत व्यवस्था में काफी सुधार आयेगा। इन 17 जिलों का विद्युत तंत्र गड़बड़ाया हुआ है।

राज्य के 17 जिलों में होने वाले विद्युतीकरण के इस काम पर 459.18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल पर लोकसभा में ये जवाब केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री श्रीपाद नायक ने यह जवाब दिया। बीकानेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, नागौर, डीडवाना कुचामन, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, श्रीगंगानगर व सिरोही जिले में इससे 1 लाख 90 हजार 959 घर लाभान्वित होंगे।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एक इकाई में विद्युतीकरण के लिए 45 हजार का प्रावधान किया गया है। लेकिन दो ढाणियों के मध्य अत्यधिक दूरी को देखते हुए 80 हजार से एक लाख रुपये तक बढ़ाने की जरूरत है।