Skip to main content

पुलिस दो बार कर चुकी रमेश कुमार विश्नोई को निलंबित

RNE, BIKANER.

तस्करों की मदद के आरोपी एसआई रमेश कुमार विश्नोई को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस एसआई रमेश कुमार विश्नोई से तस्करों से संबंधों को लेकर कड़ी पूछताछ करेगी। हालांकि एसआई के जब्त मोबाइल से पुलिस को करीब पूरी जानकारी मिल गई है।

तस्करों और एसआई रमेश कुमार विश्नोई के बीच हुई मोबाइल चैट गिरफ्तारी का मुख्य साक्ष्य साबित हुई है। पुलिस एफएसएल ओर साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ले रही है ताकि मोबाइल से डिलीट किए गए कुछ डेटा को रिकवर किया जा सके।

दो बार हुआ निलंबित

इस मामले के जांच अधिकारी नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि निलंबित पुलिस उप निरीक्षक रमेश वर्ष 2021 बैच का है, जिसका अभी तक फिक्सेशन भी नहीं हुआ है। प्रोबेशन पीरियड के दौरान ही उप निरीक्षक रमेश को विभागीय कार्रवाई में सजा मिल चुकी है। इसलिए परिवीक्षा काल भी बढ़ाया जा चुका है। रमेश को अब तक दो बार निलंबित किया जा चुका है। वर्तमान में वह बीकानेर पुलिस लाइन में पदस्थापित था।