SI PAPER LEAK CASE : मुख्य आरोपी यूनिक भाम्भू पर सबसे अधिक नकद राशि का इनाम
RNE, STATE BUREAU
प्रदेश में चर्चित एसआई पेपर लीक मामले में एसओजी ने शनिवार को लीक प्रकरण में शामिल 12 फरार आरोपियों पर नकद इनाम की घोषणा की है जो भी व्यक्ति इन आरोपियों की जानकारी देगा उसे 25000 रुपए से 1 लाख रुपए के बीच इनाम के रूप में नकद राशि दी जाएगी।
इन नकद राशि में सबसे अधिक 1 लाख रुपए की राशि मुख्य आरोपी यूनिक भाम्भू के ऊपर रखी गई है जो कथित तौर पर जेईएन-2021 और एसआई-2021 पेपर लीक मामलों में शामिल था उसके बाद सांचौर निवासी ओमप्रकाश ढाका पर 75 हजार का नकद इनाम घोषित किया गया है।
एसओजी 6 आरोपियों पौरव कोलार, हनुमान मीना , शैतान राम विश्नोई, रिंकू शर्मा, और विनोद रेवड़ पर 50-50 हजार का इनाम रखा है इसी प्रकार 4 आरोपी भंवर लाल, दीपक राहड़, वर्षा बिश्नोई और सुनील बेनीवाल पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया है। एसओजी ने ये नकद इनाम इन फरार आरोपियों की अपराध में संलिप्तता के आधार पर रखा गया है।
इन धाराओं में हुआ केस दर्ज :
सूत्रों के अनुसार आरोपियों पर आईपीसी की धारा 34, 109, 408, 409, 419, 420, 468, 471, 477, 477ए, 201, और 120बी , राजस्थान पब्लिक एक्ट की धारा 4,5,6 और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि मुख्य आरोपी यूनिक भाम्भू ने जयपुर के हसनपुरा इलाके के एक स्कूल से एसआई का पेपर चुराकर लीक किया था।