Skip to main content

एसआई भर्ती मुद्दे पर होगी चर्चा, निकायों के कार्यकाल पर भी होगी बात

RNE Network

विधानसभा उप चुनाव होने के बाद अब राज्य सरकार ने 20 नवम्बर को कैबिनेट व मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक का अभी तक कोई आधिकारिक एजेंडा तो सामने नहीं आया है, मगर माना जा रहा है कि इस बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय होंगे। अगले माह होने वाली राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट सहित अनेक बड़े मुद्धों पर बैठक में चर्चा होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में कई नीतिगत फैसले भी लिए जाएंगे। एसआई भर्ती, निकायों का कार्यकाल जैसे मसलों पर भी फैसला लिया जा सकता है। एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसे लेकर विधि मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता वाली सब कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है। बैठक में निकायों में प्रशासक लगाने पर भी चर्चा हो सकती है।