Skip to main content

सीमा से सटे गांवों में अब नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी नेटवर्क के सिग्नल, पाक बॉर्डर से 100 मीटर पहले मोबाइल टावर, बीएसएनएल ने शुरू किया काम

RNE Network.

पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से केवल 100 मीटर से पहले तक राजस्थान के हिस्से में मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचेगी। केंद्र सरकार के निर्देश पर बीएसएनएल ने अब 140 मोबाइल टावर लगाने और एक हजार किमी लंबाई में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम शुरू कर दिया।इससे सीमा सुरक्षा बल के जवानों और नजदीकी गांव – ढाणियों तक भी मोबाइल से बात हो सकेगी। बीएसएनएल राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय के अनुसार अभी बॉर्डर पर कई हिस्सों में पाकिस्तानी नेटवर्क के सिग्नल आते रहे हैं।यहां बीएसएनएल का नेटवर्क आने के साथ ही उनके सिग्नल रोकने के उपकरण भी लगाये जायेंगे। वहां पाक मोबाइल सिग्नल कनेक्टिविटी से जुड़ने की आशंका को खत्म किया जा सकेगा। अभी तक बॉर्डर से पांच किमी पहले तक टावर लगाये गए थे।ड्राइव टेस्ट भी हुआ:

कुछ समय पहले बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर व श्रीगंगानगर जिलों से सटे बॉर्डर के इलाकों में सर्वे भी किया गया। इस दौरान दूरसंचार विभाग व इंटलीजेंस एजेंसी के अधिकारी, सभी मोबाइल ऑपरेटर के प्रतिनिधि व बीएसएफ के जवान साथ रहे।