Skip to main content

Sikar : संभाग खत्म करने से आक्रोशित लोगो ने बाजार बंद करवाए, रेस्टोरेन्ट संचालक को पीटा

RNE Network.

राजस्थान में गहलोत सरकार की ओर से घोषित तीन संभाग और 09 जिले भाजपा की भजनलाल सरकार द्वारा खत्म करने के साथ ही आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सीकर में घोषित संभाग मुख्यालय खत्म करने से आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद का आह्वान किया। ऐसे में शनिवार को सीकर के बाजार बंद रहे। इस दौरान एक रेस्टोरेन्ट संचालक के साथ बंद समर्थकों ने जमकर मारपीट की।

 

दरअसल सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को खत्म करने के विरोध में शनिवार को बाजार बंद रहे। सीकर में जाट बाजार, तापड़िया बगीची, तबेला बाजार, घंटाघर, रेलवे स्टेशन और बजाज रोड सहित आस-पास के क्षेत्र में दुकानें बंद रही। इसी दौरान नवलगढ़ रोड पर बंद समर्थक और रेस्टोरेंट मालिक भिड़ गए। दूसरी ओर नीमकाथाना में जिला खत्म करने के विरोध में ​रैली निकाली गई। यहां धरने पर बैठे एक युवक ने 11 जनवरी को भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

संघर्ष समिति के सदस्य भागीरथ मल जाखड़ ने कहा- जब तक सीकर को फिर से संभाग और नीमकाथाना को जिले का दर्जा नहीं मिलता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आज का यह बाजार बंद सरकार को चेताने के लिए है। आने वाले दिनों में यह आंदोलन उग्र रूप लेगा। सड़कें जाम की जाएगी और सीएम के पुतले फूंककर विरोध जताएंगे।