कांस्य पदक विजेता गगन नारंग को भारतीय दल के शेफ-डी-मिशन की जिम्मेवारी दी
Jul 9, 2024, 10:46 IST
RNE, National Bureau पेरिस में इस साल होने वाले ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारतीय तिरंगा थामने का काम बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु व टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल करेंगे।
पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में तिरंगा थाम भारतीय दल के नेतृत्त्व का जिम्मा सिंधु व शरत को दिया गया है। 2012 के ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग को भारतीय दल के शेफ डी मिशन की जिम्मेवारी दी गई है।





