Skip to main content

कर्नाटक के कोराना घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित

RNE Network

कर्नाटक सरकार ने कोरोना के दौरान उपकरण व दवाई की खरीद में अनियमितताओं की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। इससे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ गई है।

एसआईटी गठित करने का फैसला जस्टिस माइकल डी कुन्हा आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। इस घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री व भाजपा नेता येदियुरप्पा और स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु का नाम सामने आया है। कानून मंत्री एच के पाटिल ने बताया कि एसआईटी का नेतृत्त्व पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी करेंगे।