Skip to main content

नये जिलों की स्थिति स्पष्ट हो सकती है, एसआई भर्ती का भी है मुद्दा, दोपहर 2 बजे होगी भजनलाल कैबिनेट की बैठक

RNE, Network.

राज्य की भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 2 बजे सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी। उसके बाद 2.30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी। इस बैठक में कई महत्त्वपूर्ण लिए जाने हैं।


बैठक में नए बने जिलों की समीक्षा और एसआई भर्ती रद्द किए जाने को लेकर मंत्रिमण्डलीय उप समिति की रिपोर्ट पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है। जिलों को लेकर चर्चा इसलिए भी है कि 31 दिसम्बर के बाद जिला – संभाग सहित अन्य प्रशासनिक इकाईयों की सीमाओं में बदलाव पर रोक लग जायेगी। इस बैठक में तबादलों पर रोक हटाने पर भी विचार सम्भव है।


एसआई भर्ती पर मंत्रिमण्डलीय उप समिति की रिपोर्ट को गृह विभाग ने संक्षिप्त नोट के साथ सीएम के पास भेज दिया है, जिसकी प्रति कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को भी भेजी गई है। सेवा नियमों में संशोधन, सौर ऊर्जा के लिए भूमि आवंटन आदि विषयों पर भी निर्णय सम्भव है।