Skip to main content

नबन्ना अभियान: हावड़ाब्रिज-संतरागाछी इलाके बना युद्ध का मैदान, प्रदशर्नकारी पुलिस से भिड़े

  • हावड़ा ब्रिज पर हालात बिगड़े, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़े, पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े
  • नबन्ना अभियान: हावड़ाब्रिज-संतरागाछी इलाके बना युद्ध का मैदान, प्रदशर्नकारी पुलिस से भिड़े
  • पुलिस ने लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारों से वार किया, आंसू गैस के गोले छोड़े

सूरज पुरोहित

RNE, KOLKATA . 

अपनी बनावट और ऐतिहासिकता के लिहाज से दुनियाभर में विख्यात पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर मंगलवार को युद्ध के मैदान जैसा नजारा दिखा। सैकड़ों प्रदर्शनकारी नारे लगाते हुए बढें और पहले से मुस्तैद पुलिस ने लोहे के बैरिकेड्स लगा रखे।

प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने देखते ही देखते बैरिकेड्स तोड़ दिये। ऐसे मंे सैकड़ों की बेकाबू होती भीड़ देखी पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया।

इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी की तेज बौछार भी शुरू की गई। हालात नियंत्रित नहीं होते देख आंसू गैस के गोले भी छोड़।

पुलिस-प्रदर्शनकारियो के बीच हुई इस भिड़त से हावाड़ाब्रिज-संतरागाछी तक जबरदस्त तनाव का माहौल हो गया। लोग डर के मारे दुकानें बंद कर शटर के पीछे छिप गये। इस दौरान जहां कइयों को चोटें आने की जानकारी सामने आई है वहीं पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।

दरअसल मंगलवार को हावड़ाब्रिज पर देशभर की नजर रही। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा से दरिंदगी और दर्दनाक हत्या के बाद आज यहां प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। ‘नबन्ना अभियान’ के नाम से घोषित इस प्रदर्शन के उग्र होने और इससे निपटने के लिए पुलिस की सख्ती होने का जैसा पूर्वानुमान था कमोबेश वैसा ही दृश्य यहां नजर आया। जिस हावड़ा ब्रिज पर आम दिनों में भीड़ के कारण ट्रैफिक चलने के बजाय रेंगता वहां आज ट्रैफिक की बजाय लाठियां चल रही थी। उग्र प्रदर्शनकारियों के नारे गूंज रहे थे और टूटती बैरिकेड्स के कारण बिगड़ते हालात के चलते आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे थे। प्रदर्शनकारी इसके बावजूद नियंत्रित नहीं हो रहे थे। ऐेसे में वाटर कैनन का उपयोग भी हुआ।

ममता बनर्जी इस्तीफा दो :

नबन्ना अभियान में मुख्य रूप से युवा शामिल हैं जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शकारियों का आरोप है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हो रही। सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग प्रदर्शनकारी कर रहे हैं।