Movie prime

एसजेपीएस : वसंतोत्सव पर लिया मां शारदे का आशीर्वाद

 
आरएनई,बीकानेर। ऋतुराज बसंत के आगमन एवं ज्ञानदात्री माँ सरस्वती के जन्मोत्सव पर श्री जैन पब्लिक स्कूल,बीकानेर ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती के चरणों में सफ़ेद-पीले पुष्पों द्वारा वंदन करते हुए मंगलाचार गाते हुए पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कविता, गीत एवं भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति देकर बसंत आगमन से होने वाले प्राकृतिक एवं जीवन परिवर्तन के महत्व को बताया। अध्यापकगण व विद्यार्थियों ने इस अवसर पर पीले वस्त्र धारण कर पूरे उत्साह के साथ माँ शारदे की स्तुति- वंदना की। एसजेपीएस : वसंतोत्सव पर लिया मां शारदे का आशीर्वादशाला की प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने ऋतु परिवर्तन पर ऊर्जावान एवं उत्साह से पूर्ण होकर वार्षिक परीक्षा पूर्व नियमित अध्ययन में माँ सरस्वती के आशीर्वाद को अहम बताते हुए विनय भाव से विद्या ग्रहण करने हेतु प्रेरित कर सबके लिए सफल ज्ञानार्जन की मंगल कामना की। एसजेपीएस : वसंतोत्सव पर लिया मां शारदे का आशीर्वाद एसजेपीएस : वसंतोत्सव पर लिया मां शारदे का आशीर्वाद एसजेपीएस : वसंतोत्सव पर लिया मां शारदे का आशीर्वाद