Skip to main content

सुविधा : यूट्यूब में अब सभी के लिए स्लीप टाइमर फीचर

RNE, TECH DESK . 

यूट्यूब का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए अब यूट्यूब ने नई सुविधा सभी के लिए जारी की है। जिसका उपयोग करके यूजर्स ज्यादा सुगमता से इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकेंगे। उनको नई सुविधा दी गई है।


यूट्यूब ने यूजर्स के लिए कई नये फीचर लॉन्च किए हैं। स्लीप टाइमर की मदद से वीडियो पॉज करने के लिए 10 मिनट तक का टाइम यूजर सेट कर सकते हैं। इसके बाद वीडियो खुद तय समय पर बंद हो जायेगा। वहीं, मिनिप्लेयर को आसानी से किसी भी कॉर्नर में प्लेस कर सकते हैं। पहले वीडियो मिनिमाइज होकर केवल एक ही कॉर्नर में रहता था। अब यूजर्स को अधिक सुविधा मिलेगी।