कोलायत में तेंदुए जैसे जानवर के पदचिह्न , वनविभाग की टीम मौके पर
Mar 16, 2024, 16:59 IST

RNE, KOLAYAT. कोलायत के कोटड़ी चौराहा से सटते एक खेत में ऐसे जानवर के पदचिह्न देखे गए हैं जो आमतौर पर इस इलाके में नहीं मिलते। ऐसे में वनविभाग की टीम को सुबह दी गई सूचना के बाद दोपहर को यहां टीम पहुंची है।
पैरों के ये निशान तेंदुए के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में कदमों का पीछा किया जा रहा है। ग्रामीणों में एक ओर जहां तेंदुए की आशंका से भय है वहीं नया जानवर इलाके में देखे जाने से रोमांच भी है।
दरअसल कदमों के ये निशान कोटड़ी चौराहे के पास कमल नाई के खेत में दिखे हैं। खेत में कुछ जगह फुटमार्क देखने के साथ ही गांव के लोगों ने एक जगह छोटा गड्ढा भी खेत में दिखा है। खेत की छत पर चढ़कर लोग दूरबीन से भी जानवर की टोह ले रहे हैं।








