Movie prime

भूकंप लगातार : कुछ देर पहले लद्दाख में झटके, तीन दिन से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर सहित कई जगह लग रहे झटके

 
RNE, NETWORK . शुक्रवार देर रात 01ः29 बजे राजस्थान के पाली जिले में भूकंप के झटके महसूस किये। झटके तब लगे जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। इसके बावजूद काफी लोगों ने महसूस किया और घर छोड़कर बाहर आ गए। यहां भूकंप का केन्द्र पाली जिले का पीपला गांव रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। भूकंप लगातार : कुछ देर पहले लद्दाख में झटके, तीन दिन से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर सहित कई जगह लग रहे झटके भूकंप लगातार : कुछ देर पहले लद्दाख में झटके, तीन दिन से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर सहित कई जगह लग रहे झटके हैरानी की बात यह है कि पिछले तीन दिनों से देश में जहां जगह-जगह तेज झटके महसूस हो रहे हैं वहीं दुनिया में भी भूकंप की घटनाएं हो रही है। पाली में झटके लगने से कुछ देर पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3.2 तीव्रता के झटके लगे। इसी तरह लदाख के करगिल में 3.5 और पाकिस्तानी इलाकों में 3.9 तक की तीव्रता के झटके महसूस हुए। कुछ शोधार्थियों का मानना है कि जापान के भूगर्भ में टैक्नोनिक प्लेट्स में हलचल से यह सब हो रहा है। भूकंप लगातार : कुछ देर पहले लद्दाख में झटके, तीन दिन से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर सहित कई जगह लग रहे झटके जानिये पिछले तीन दिनों में कब, कहां, कितनी तीव्रता का भूकंप :
  • करगिल, लद्दाख में 3.5 तीव्रता के साथ शनिवार सुबह 10ः17 बजे झटका।
  • अफगानिस्तान में तड़के 04ः20 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप।
  • पाली, राजस्थान में शनिवार रात 01ः29 बजे 3.7 तीव्रता का झटका।
  • पाकिस्तान में शनिवार रात 12ः50 बजे 3.9 तीव्रता का झटका।
भूकंप लगातार : कुछ देर पहले लद्दाख में झटके, तीन दिन से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर सहित कई जगह लग रहे झटके
  • किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को 01ः30 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप।
  • म्यांमार में शुक्रवार शाम 06ः15 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप।
  • किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार शाम 05ः20 बजे 3.8 तीव्रता का झटका।
  • कुरूंग कुमे, अरूणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह 10ः16 बजे 2.5 तीव्रता का झटका।
  • किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह 06ः56 बजे 2.9 तीव्रता का भूकंप।
  • करबी अंगलोंग, आसाम में शुक्रवार सुबह 06ः36 बजे 2.8 तीव्रता का झटका।भूकंप लगातार : कुछ देर पहले लद्दाख में झटके, तीन दिन से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर सहित कई जगह लग रहे झटकेभूकंप लगातार : कुछ देर पहले लद्दाख में झटके, तीन दिन से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर सहित कई जगह लग रहे झटके