Movie prime

महिला जेएनवीसी थाना क्षेत्र में पूर्व में भी ब्लैकमेलिंग के मामले में नामजद

 
आरएनई,बीकानेर। घर बुलाकर जबरन अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला जेएनवीसी थाना क्षेत्र में पूर्व में भी ब्लैकमेलिंग के मामले में नामजद है। मुक्ता प्रसाद पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूर्व में भी किए गए ब्लैकमेलिंग के मामलों बाबत कड़ी पूछताछ कर रही है। महिला जेएनवीसी थाना क्षेत्र में पूर्व में भी ब्लैकमेलिंग के मामले में नामजद ये है पूरा मामला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खारा निवासी दीनदयाल सोनी ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट दी थीं की वो सुनार का कार्य करता है। पीछले दिनों फूसी नायक पत्नी सोहन लाल नायक निवासी झाड़ेली, नोखा हाल महादेव नगर उसकी दुकान पर आई और परिवार परिवार में शादी समारोह होने की बात कह कर आभूषण बनवाने के लिए कहा। फूसी देवी उर्फ पुष्पा ने गहनों की डिलीवरी घर पर देने की बात कह कर घर बुलाया वहां पर पहले से मौजूद ओम प्रकाश सोनी,जितेंद्र सुथार और पृथ्वीराज चारण ने जबरन कपड़े खोलकर अश्लील वीडियो बनाया और 2 लाख़ रुपए और गहने भी छीन लिए ।आरोपियों ने बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक लाख़ रुपए और देने की धमकी दी। महिला जेएनवीसी थाना क्षेत्र में पूर्व में भी ब्लैकमेलिंग के मामले में नामजद इनको किया गिरफ्तार फूसी देवी उर्फ पुष्पा नायक पत्नी सोहन लाल नायक निवासी झाड़ेली नोखा हाल महादेव नगर, ओमप्रकाश पुत्र मोहनलाल सोनी निवासी फड़ बाज़ार, जीतू उर्फ जितेन्द्र सुथार निवासी इंद्रा कॉलोनी, पृथ्वीदान पुत्र मोहनदान चारण निवासी देशनाेक। महिला जेएनवीसी थाना क्षेत्र में पूर्व में भी ब्लैकमेलिंग के मामले में नामजद महिला जेएनवीसी थाना क्षेत्र में पूर्व में भी ब्लैकमेलिंग के मामले में नामजद