पाली के व्यापारी से बीकानेर में दो करोड़ से अधिक कीमत का सोना जब्त, कोतवाली पुलिस और एफएसटी की कार्रवाई
Mar 22, 2024, 23:49 IST
- इनकम टैक्स की टीम पहुंची, सोना कब्जे में लेकर कर रही छानबीन
कोतवाली थाना के एसआई परमेश्वर सुथार का कहना है, कोतवाली पुलिस और एफएसटी की टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पाली के व्यापारी विकास कांकरिया से यह सोना बरामद हुआ है। इनकम टैक्स की टीम इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है। मोटे अनुमान के मुताबिक 3.177 किलोग्राम सोने की कीमत दो करोड़ रूपए से अधिक है। इनकम टैक्स की टीम सोना लाने का स्रोत, बिल आदि पता करेगी। 

