Movie prime

KOLAYAT : 17 साल की युवती के दादा ने दर्ज कराया मामला

 
आरएनई,बीकानेर । जिले में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । कल नयाशहर थाना क्षेत्र में आत्महत्या की हुई दो घटनाओं के बाद कपिल मुनि की तपो भूमि कोलायत में एक नाबालिक लड़की द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के गांव बीठनोक की है। KOLAYAT : 17 साल की युवती के दादा ने दर्ज कराया मामला इस संबंध में मृतका के दादा बीठनोक निवासी बागाराम पुत्र कुशलाराम मेघवाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पोती मघी (17) पुत्री हरचंदराम की दवाई चल रही थी। मघी ने 20 फरवरी को कमरा बंद कर पंखे के हुक पर चुन्नी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। KOLAYAT : 17 साल की युवती के दादा ने दर्ज कराया मामला KOLAYAT : 17 साल की युवती के दादा ने दर्ज कराया मामला KOLAYAT : 17 साल की युवती के दादा ने दर्ज कराया मामला

FROM AROUND THE WEB