Movie prime

नाना,मामा, चाचा और ताऊ सहित दो दर्ज़न के विरुद्ध एफआईआर

 
RNE, BIKANER . कल श्रीकोलायत थाना क्षेत्र में कार पर फायरिंग करने के एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जानलेवा हमला करने के आरोपी सुनील कुमार पुत्र मेहरचन्द सियाग जाट साल निवासी चक 4 BMR बरसलपुर को अरेस्ट किया गया है। आरोपी से वारदात में काम लिए गए हथियार के बारे में जानकारी ली जा रही हैं। वारदात में शामिल और नामजद अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। नाना,मामा, चाचा और ताऊ सहित दो दर्ज़न के विरुद्ध एफआईआर पीड़िता ने ये दिए बयान पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिता उर्फ राधा पत्नी धर्मेन्द्र जाट निवासी 4 बीएमआर बरसलपुर हाल धोलीपाल, हनुमानगढ ने दी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि आरोपीगणो ने एक राय होकर उसे गाड़ी से नीचे उतार कर गाड़ी पर फायर कर टायर फोड़ दिये और फायर किये जिसे उसके ससुर रामरतन के गोली आंख पर लगी और उसकी नन्द के साथ मारपीट कर सोने की अंगुठी छिन कर ले गये तथा उसे जबरन गाड़ी मे डाल कर ले गए। थोड़ी दूर आगे जाकर गाड़ी पलट गई जिससे उसने भाग कर अपनी जान बचाई। नाना,मामा, चाचा और ताऊ सहित दो दर्ज़न के विरुद्ध एफआईआर इनके विरुद्ध हुई एफआईआर लिखित रिर्पोट के आधार पर पुलिस ने राधा के चाचा आत्माराम पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट, ताऊ मेहरचन्द पुत्र रामलाल जाट, बंजरग पुत्र देराम खीचड़ निवासी मोडायत, गोपाल पुनिया निवासी गोड़, नाना दौलतराम गोदारा, नाना कृष्णलाल गोदारा, मामा मदनलाल गोदारा, मामा पवन गोदारा व अन्य 20-25 के विरुद्ध जानलेवा हमला करने और अपहरण सहित संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। https://rudranewsexpress.in/firing-on-car-youth-shot-admitted-to-trauma-center/   नाना,मामा, चाचा और ताऊ सहित दो दर्ज़न के विरुद्ध एफआईआर नाना,मामा, चाचा और ताऊ सहित दो दर्ज़न के विरुद्ध एफआईआर नाना,मामा, चाचा और ताऊ सहित दो दर्ज़न के विरुद्ध एफआईआर नाना,मामा, चाचा और ताऊ सहित दो दर्ज़न के विरुद्ध एफआईआर