Ajmer : पति की लंबी उम्र के लिये करवा चौथ व्रत रखा, आखिरी पूजा की और चल बसी!
Oct 21, 2024, 10:10 IST
RNE NETWORK पत्नी ने पति की लंबी उम्र के व्रत रखा। पूरे दिन भूखे रहकर रात को पूजा की। चलनी से चांद-पति को देखा। व्रत खोला। सबकुछ ठीक था। पति और दो बेटियों के साथ खुशी-खुशी घर से घूमने निकली और कुछ ऐसा हुआ कि चल बसी!
मामला यह है: दरअसल मामला राजस्थान के अजमेर का है। यहां 30 वर्षीय मनदीप कौर करवाचौथ का व्रत खोलने के बाद पति गुरप्रीत और बेटियों हरलीन, लवलीन के साथ दुपहिया पर शहर में घूमने निकली थी। इसी दौरान पीछे से बुलेट पर आये दो युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। मनदीप गिर गई और उसकी गर्दन मडगार्ड और पहिये के बीच फंस गई। आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। बड़ी मुश्किल से उसे निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पति गुरप्रीत और बेटियों को हलकी चोटें आई हैं। उनका इलाज किया गया।
दूसरी ओर मौके पर जुटी भीड़ ने दो में से एक बाइक सवार को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।




