Movie prime

आरोप: पत्नी और बेटे के तंग करने से गोपीराम आत्महत्या करने ट्रेन के आगे कूदा

 
RNE Bikaner. बीकानेर के चौखूंटी फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत हो जाने के बाद इस मामले में नया मोड़ आया है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि पत्नी और बेटे के व्यवहार से तंग आकर आत्महत्या की गई है। आरोप: पत्नी और बेटे के तंग करने से गोपीराम आत्महत्या करने ट्रेन के आगे कूदा दरअसल रविवार को चौखूंटी रेलवे फाटक के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिसे गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया था। युवक की पहचान गोपीराम खिलेरी के रूप में हुई थी। आरोप: पत्नी और बेटे के तंग करने से गोपीराम आत्महत्या करने ट्रेन के आगे कूदा आज इस मामले में नया मोड़ आ गया है। गोपीराम के भाई प्रदीप खिलेरी पुत्र केशरराम खिलेरी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसके भाई ने पत्नी व पुत्र के व्यवहार से तंग होकर ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या की है। आरोप: पत्नी और बेटे के तंग करने से गोपीराम आत्महत्या करने ट्रेन के आगे कूदा सदर थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट में पत्नी संतोष और बेटे सुनील बिश्नोई का नाम लिखवाया गया है। आरोप: पत्नी और बेटे के तंग करने से गोपीराम आत्महत्या करने ट्रेन के आगे कूदा आरोप: पत्नी और बेटे के तंग करने से गोपीराम आत्महत्या करने ट्रेन के आगे कूदा