रवीन्द्र रंगमंच के आगे भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा
Mar 26, 2024, 16:14 IST
- गजेन्द्रसिंह खींवसर, गजेन्द्रसिंह शेखावत के भी आने की संभावना
भाजपा के लोकसभा संयोजक डा.सत्यप्रकाश आचार्य के मुताबिक रवीन्द्र रंगमंच के सामने होने वाली इस सभा को संबोधित करने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी बीकानेर आएंगे। मीडिया संयोजक मनीष सोनी का कहना है, बीकानेर में सभा को संबोधित करने के बाद यहां से सीधे श्रीगंगानगर जाएंगे। वहां वे भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बालान के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि बीकानेर में नामांकन के वक्त प्रभारी गजेन्द्रसिंह खींवसर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत सहित कई नेताओं के आने की भी संभावना है।


