हरीश चौधरी भी रहेंगे गहलोत-पायलट के साथ
Apr 3, 2024, 11:06 IST
RNE, STATE BUREAU . जोधपुर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट आज फिर बाड़मेर में एक साथ नजर आयेंगे। बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल आज नामांकन दाखिल करेंगे और इस अवसर पर सुबह 11 बजे होने वाली सभा में गहलोत व पायलट शामिल रहेंगे। विदित रहे कि उम्मेदाराम रालोपा छोड़कर कांग्रेस में आये थे और कांग्रेस ने उनको बाड़मेर से उम्मीदवार बनाया है। हरीश चौधरी भी इस सभा में रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर से सीधे भीलवाड़ा जायेंगे और वहां की जनसभा में 3 बजे शामिल होंगे। भीलवाड़ा सीट से कांग्रेस टिकट पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सचिन पायलट बाड़मेर से टोंक जायेंगे और वहां की जनसभा में शामिल होंगे।



