बसपा ने जालौर, भरतपुर, और कोटा -बूंदी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया एलान
Mar 21, 2024, 15:15 IST
आरएनई, स्टेट ब्यूरो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा ने राजस्थान के लिए अपने तीन और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बसपा ने राज्य में शुरू से ही अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और वो लगातार अपने उम्मीदवार घोषित कर रही है।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने जालौर, भरतपुर और कोटा - बूंदी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। बसपा ने जालौर- सिरोही सीट के लिए लाल सिंह राठौड़ व भरतपुर से इंजी अंजला को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कोटा- बूंदी से भीमसिंह कुंतल को बसपा ने टिकट दिया है।



