Movie prime

BENGAL PRO T-20 LEAGUE :आदित्य पुरोहित को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच

 

मधु आचार्य आशावादी

RNE,SPORTS DESK कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे बंगाल प्रो टी-20 लीग में 22 जून शाम सात बजे मुर्शिदाबाद किंग्स का सामना हुआ हावड़ा वारियर्स से। मुर्शिदाबाद किंग्स के कप्तान सुदीप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।   हावड़ा वारियर्स पंकज शॉ के 25,सुजीत के 20 व आसिफ हुसैन के 23 रनों की मदद से 20 ओवर में 124 रन बना सकी। मुर्शिदाबाद किंग्स के गेंदबाज नितिन को 3, तौफीक को 2 व सुखमीत को 1 सफलता मिली। BENGAL PRO T-20 LEAGUE :आदित्य पुरोहित को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच जवाबी पारी में बीकानेर पृष्ठभूमि से मुर्शिदाबाद किंग्स के ओपनर बल्लेबाज आदित्य पुरोहित ने 8 चौकों व 1 छक्के की मदद से शानदार अर्धशतक (56) जड़ा। इससे पूर्व आदित्य पुरोहित ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए 2 कैच लपके व 1 रन आउट किया। इससे पहले के मैच में आदित्य पुरोहित ने 40 रन की पारी खेली थी। BENGAL PRO T-20 LEAGUE :आदित्य पुरोहित को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच मुर्शिदाबाद किंग्स के बल्लेबाज कौशिक घोष ने 37 व अग्निव ने 24* रन बनाए। मुर्शिदाबाद किंग्स ने मैच 7 विकेट से जीत लिया। हावड़ा वारियर्स के गेंदबाज प्रमोद को 2 व सक्षम चौधरी को 1 सफलता मिली। प्लेयर ऑफ द मैच मुर्शिदाबाद किंग्स के बल्लेबाज आदित्य पुरोहित को चुना गया। BENGAL PRO T-20 LEAGUE :आदित्य पुरोहित को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच बीकानेर में आदित्य पुरोहित के ननिहाल, रिश्तेदार, मित्र व स्वजन उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं व उनके इसी तरह के प्रदर्शन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मुर्शिदाबाद किंग्स का अगला मुकाबला 23 जून को शाम 7 बजे कोलकाता टाइगर्स से होगा। BENGAL PRO T-20 LEAGUE :आदित्य पुरोहित को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच