टीडीपी के दो बार के मौजूदा विधायक कांग्रेस में शामिल
Apr 16, 2024, 12:13 IST

RNE, NATIONAL BUREAU . लोकसभा चुनाव की छांव में हर दल अब दलबदल का शिकार हो रहा है। कोई टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ रहा है तो कोई सत्ता के मोह में पाला बदल रहा है। पार्टी के प्रति वर्षों की निष्ठा को भी नेता झटके से समाप्त कर रहे हैं।
ताजा झटका आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को लगा है जो लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ रही है। टीडीपी के दो बार के मौजूदा विधायक वासुपल्ली गणेश कुमार सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। उन्होंने पूर्व सीएम व टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को गद्दार करार दिया है।




