कई थानाधिकारी बदले, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण
Feb 21, 2024, 11:50 IST
आरएनई,बीकानेर । एसपी तेजस्वी गौतम ने जिला पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव करते हुए देर रात तबादला सूची जारी की है। जारी सूची के मुताबिक कुछ एसएचओ के भी स्थानांतरण किए गए हैं।
सूची के अनुसार, पुलिस निरीक्षक थानाप्रभारी इन्द्र कुमार को जामसर से प्रभारी जिला विशेष शाखा, रवि कुमार को पूगल से जामसर थानाप्रभारी लगाया गया है। इसी तरह उपनिरीक्षक सुमन शेखावत को पुलिस लाइन से देशनोक थानाप्रभारी तथा राकेश कुमार स्वामी को पुलिस लाइन से गजनेर थानाप्रभारी लगाया गया है।
इसी तरह उपनिरीक्षक बलवीर सिंह को पुलिस लाइन, सुभाषचंद्र को जेएनवीसी, रामगोपाल को लूणकरनसर, ओमप्रकाश को रीडर अपराध शाखा, अनूप सिंह को महाजन, चंद्रभान को बीछवाल तथा सुखजीत सिंह को पुलिस लाइन लगाया गया है।
देखें सूची :















