भजनलाल सरकार, तबादले धुंआधार :सूरजभान बिश्नोई बीकनेर नगर निगम उपायुक्त, गोपाल जांगिड़ एसडीएम नोखा
 Mar 4, 2024, 19:11 IST
                                                    
                                                
                                            आरएनई, नेटवर्क। भजनलाल सरकार बनने के बाद से लगातार चल रहे तबादलों के दौर में सोमवार को एक बार फिर आरएएस अधिकारियों की बंपर लिस्ट जारी जारी हुई। इस सूची के जरिये प्रदेश के 106 आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। बीकानेर में भी पांच अधिकारियों को लगाया गया है। इनमें सूरजभाजन बिश्नोई को जहां बीकानेर नगर निगम में उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है वहीं गोपाल जांगिड़ को नोखा का एसडीएम बनाया गया है। 
   देखें लिस्ट, किसे, कहां, लगाया : 
 
 
 
 
   
 
 
 
 
                                            
   देखें लिस्ट, किसे, कहां, लगाया : 
 
 
 
 
   
 
 
 

                                                