Movie prime

Bikaner के रानी बाजार ओवरब्रिज से कूदे अधेड़ को PBM हॉस्पिटल पहुंचाया

 
RNE Bikaner.  आत्महत्या की नीयत से एक अधेड़ ओवरब्रिज से कूद गया, जिसे गंभीर घायल अवस्था में पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद खून से लथपथ अधेड़ को राहगीरों ने पीबीएम पहुंचाया व कोटगेट पुलिस को सूचना दी। रानी बाजार ओवरब्रिज से कूदने वाले व्यक्ति की पहचान अलवर के बानसुर निवासी सुगन कुम्हार के रूप में हुई। पुलिस अधेड़ से पूछताछ कर रही है तथा उसका उपचार किया जा रहा है। Bikaner के रानी बाजार ओवरब्रिज से कूदे अधेड़ को PBM हॉस्पिटल पहुंचाया Bikaner के रानी बाजार ओवरब्रिज से कूदे अधेड़ को PBM हॉस्पिटल पहुंचाया Bikaner के रानी बाजार ओवरब्रिज से कूदे अधेड़ को PBM हॉस्पिटल पहुंचाया Bikaner के रानी बाजार ओवरब्रिज से कूदे अधेड़ को PBM हॉस्पिटल पहुंचाया