Movie prime

भगवा दुपट्टे डाल ‘जयश्रीराम’ उद्घोष लगाते मेयर सुशीला, डिप्टी मेयर राजेन्द्र के साथ निगम पहुंचे भाजपा पार्षद

 
भगवा दुपट्टे डाल ‘जयश्रीराम’ उद्घोष लगाते मेयर सुशीला, डिप्टी मेयर राजेन्द्र के साथ निगम पहुंचे भाजपा पार्षद
  • चार साल में पहली बार इतने उत्साह में नजर आई मेयर सुशीला, रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस से बातचीत में यह बोली :
आरएनई, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम की साधारण सभा यानी बजट बैठक शुरू हो चुकी है। लगभग चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी मेयर सुशीला कंवर अपने कार्यकाल में पहली बार इतने उत्साह और विश्वास से भरी नजर आ रही है। डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार के साथ मीटिंग स्थल पर मौजूद मेयर सुशीला इसकी वजह खुद बताती है। भगवा दुपट्टे डाल ‘जयश्रीराम’ उद्घोष लगाते मेयर सुशीला, डिप्टी मेयर राजेन्द्र के साथ निगम पहुंचे भाजपा पार्षदबजट प्रस्तुत करने से पहले रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस से बातचीत में मेयर सुशीला कंवर ने कहा, चार साल कांग्रेस सरकार होने से हमें पक्षपात का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद विपरीत परिस्थितियों में भी हमने बहुत अच्छा काम करने का प्रयास किया हैं। भगवा दुपट्टे डाल ‘जयश्रीराम’ उद्घोष लगाते मेयर सुशीला, डिप्टी मेयर राजेन्द्र के साथ निगम पहुंचे भाजपा पार्षदमैं मानती हूं कि मेरे कुछ ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे नहीं हो पाये। अब भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भजनलालजी, डिप्टी सीएम दीया कमारीजी सहित सभी मंत्रियों-नेताओं ने विकास में पूरे सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। भगवा दुपट्टे डाल ‘जयश्रीराम’ उद्घोष लगाते मेयर सुशीला, डिप्टी मेयर राजेन्द्र के साथ निगम पहुंचे भाजपा पार्षदऐसे m पूरा विश्वास है कि इस एक साल में काम की रफ्तार इतनी तेज करेंगे कि पिछले सभी बकाया काम पूरा करेंगे। पेश करने जा रहे बजट के बारे में बात करते हुए मेयर सुशीला ने कहा, हालांकि इस बजट में कोई बहुत बड़ा प्रोजेक्ट शामिल नहीं किया गया है लेकिन आप देखेंगे कि ऐसे छोटे-छोटे काम हाथ  लिये गए हैं जिनसे आम आदमी की रोजमर्रा के कामकाज में सहुलियत हो। इन्फ्रा में सुधार हो। मेरा हर काम बीकानेर के हित में रहा है और आगे भी वैसा ही रहेगा। भगवा दुपट्टे डाल ‘जयश्रीराम’ उद्घोष लगाते मेयर सुशीला, डिप्टी मेयर राजेन्द्र के साथ निगम पहुंचे भाजपा पार्षद गले में भगवा दुपट्टे, होठों पर जय श्रीराम : राज्य में सरकार बदलने के बाद पहली बार हो रही बीकानेर नगर निगम की साधारण सभा या बजट मीटिंग में भाजपा पार्षदों में भी उत्साह दिखा। इस कार्यकाल की आखिरी बजट सभा में पहुंचे भाजपा पार्षदों ने गले मंे भगवा दुपट्टे डाले और ‘जयश्रीराम’ उद्घोष लगाते हुए वेटेरनरी ऑडिटोरियम के अंदर पहुंचे। इनमें तीसरी बार पार्षद बने अरविंदकिशोर आचार्य, दुलीचंद, सुधा आचार्य, सुमन छाजेड़ आदि शामिल हैं। भगवा दुपट्टे डाल ‘जयश्रीराम’ उद्घोष लगाते मेयर सुशीला, डिप्टी मेयर राजेन्द्र के साथ निगम पहुंचे भाजपा पार्षद