Movie prime

Bikaner Railway Award : सीटीआई बुनकर ने चिंगारियां देखी, ट्रेन रुकवाई और बड़े हादसे से बचा लिया

 
Saved from a train accident : रेल दुर्घटना से बचाने वालेकर्मचारियों का सम्मान आरएनई, बीकानेर। LALGARH RAILWAY STATION मुख्यालय के सीटीआई मोहनलाल बुनकर ने ट्रेन के नीचे से चिंगारिया निकलती देखी। गाड़ी संख्या 12468 को मल्हार स्टेशन के पास चेन पुलिंग कर तुरंत रुकवाया। नीचे जाकर देखा हो ऊंट का कंकाल फंसा था। इससे गाड़ी के नीचे का बेल्ट पुलि से उतर गया था एवं वॉटर टैंक का पाइप टूट गया था इसके बाद में उन्होंने तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को सूचित कर बचाव कार्य किया। समय पर सतर्कता और सूझ-बूझ से किए इस काम की वजह से बड़ा ट्रेन हादसा होते टल गया। Bikaner Railway Award : सीटीआई बुनकर ने चिंगारियां देखी, ट्रेन रुकवाई और बड़े हादसे से बचा लिया यह एक मामला नहीं है वरन रेलकर्मियों की सतर्कता से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना टलती है। इन कार्मिकों को मंडल रेलवे सम्मानित भी करता है। ऐसा ही सम्मान समारोह गुरुवार को हुआ। Bikaner Railway Award : सीटीआई बुनकर ने चिंगारियां देखी, ट्रेन रुकवाई और बड़े हादसे से बचा लिया इसमें डीआरएम डॉक्टर आशीष कुमार ने इन कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल के संरक्षा संगठन द्वारा जारी आपदा प्रबंधन योजना 2024 भाग-2 का भी विमोचन किया गया। Bikaner Railway Award : सीटीआई बुनकर ने चिंगारियां देखी, ट्रेन रुकवाई और बड़े हादसे से बचा लिया DHABA : मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई : प्रशाराम स्टेशन मास्टर- मुख्यालय ढाबां द्वारा एक मालगाड़ी को मेन लाइन से गुजरने पर उसके दो भागों में विभाजित होना दिखाई दिया उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए सुरक्षित तरीके से गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी का बचाव किया। Bikaner Railway Award : सीटीआई बुनकर ने चिंगारियां देखी, ट्रेन रुकवाई और बड़े हादसे से बचा लिया KOLAYAT : ट्रेन में दिखी आग की लपटें कुलदीप शर्मा ट्रेन मैनेजर, मुख्यालय- बीकानेर द्वारा मालगाड़ी में अपनी ड्यूटी के दौरान कोलायत होम सिग्नल से पहले गाड़ी में जलने की गंध महसूस हुई। उन्होंने गाड़ी को देखा तो उसमें आग की लपटे दिखाई दी। उन्होंने तुरंत गाड़ी को रुकवाया तथा सहायक लोको पायलट की सहायता से तुरंत प्रभाव से गाड़ी को अटेंड कर संभावित दुर्घटना बचाने में सफलता पाई। Bikaner Railway Award : सीटीआई बुनकर ने चिंगारियां देखी, ट्रेन रुकवाई और बड़े हादसे से बचा लिया गुरुवार को जब इन कार्मिकों का सम्मान किया गया उस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक रुपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अमित जैन भी उपस्थित रहे। Bikaner Railway Award : सीटीआई बुनकर ने चिंगारियां देखी, ट्रेन रुकवाई और बड़े हादसे से बचा लिया Bikaner Railway Award : सीटीआई बुनकर ने चिंगारियां देखी, ट्रेन रुकवाई और बड़े हादसे से बचा लिया