Movie prime

पारा तीसरे दिन भी 40 के पार,आज बादल रहेंगे, मौसम करवट लेगा

 
RNE, BIKANER . शुक्रवार का भी खुले आकाश संग मौसम ने स्वागत किया। रात की गर्मी का असर कम था इसलिए मॉर्निंग वॉक करने वालों को थोड़ी राहत थी। हवा जरूर रुकी हुई थी। मौसम बदलते ही लोगों की दिनचर्या भी अब जल्दी शुरू होने लग गई है। इसके कारण भोर से ही सड़कों पर चहल पहल रहती है। पारा तीसरे दिन भी 40 के पार,आज बादल रहेंगे, मौसम करवट लेगा कल के दिन भी बीकानेर में पारा 40 के पार ही रहा। कल अधिकतम तापमान बादलों व हल्की आंधी के बाद भी 40.3 डिग्री था। कल न्यूनतम तापमान ने भी राहत नहीं बरती, वो भी 26.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में बादल छाये रहेंगे और मौसम करवट लेगा। पारा तीसरे दिन भी 40 के पार,आज बादल रहेंगे, मौसम करवट लेगा पारा तीसरे दिन भी 40 के पार,आज बादल रहेंगे, मौसम करवट लेगा पारा तीसरे दिन भी 40 के पार,आज बादल रहेंगे, मौसम करवट लेगा पारा तीसरे दिन भी 40 के पार,आज बादल रहेंगे, मौसम करवट लेगा