भापजा इन राज्यों में अपने सहयोगी दलों को समर्थन देगी
Mar 23, 2024, 14:01 IST

RNE, NATIONAL BUREAU . भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर पूर्व के राज्य मणिपुर, मेघालय और नागालैंड के साथ केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है। भापजा इन राज्यों में अपने सहयोगी दलों को समर्थन देगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर पूर्व प्रदेशों के संयोजक संबित पात्रा ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि भाजपा मेघालय में एनपीपी, मणिपुर में एनपीएफ तथा नागालैंड में एनडीपीपी को समर्थन को समर्थन देगी। उसी प्रकार बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने लक्षद्वीप में एनसीपी (अजित पवार गुट) को समर्थन देने की जानकारी साझा की।



