Movie prime

BKESL Bikaner : पवनपुरी में तेज हवा से बिजली टावर चली गाड़ियों पर गिरने की जांच होगी

 
RNE, BIKANER. बीकानेर के पवनपुरी इलाके में हल्की बारिश और तेज हवा के बीच अचानक बिजली का टावर गिरने और इसके नीचे दो कारें दब जाने की घटना की जांच होगी। BKESL के प्रवक्ता ने बताया कि, तेज हवा चलने से पवनपुरी में बिजली का एक टॉवर गिर गया। यह क्यों गिरा, इसका कारण पता करने के लिए इंजीनियर्स की एक टीम बनाई गई है। BKESL Bikaner : पवनपुरी में तेज हवा से बिजली टावर चली गाड़ियों पर गिरने की जांच होगी कंपनी ने एक घंटे में रोड क्लियर कर ट्रैफिक चालू करा दिया। एक फीडर को छोड़कर पूरे इलाके बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। नया टॉवर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। BKESL Bikaner : पवनपुरी में तेज हवा से बिजली टावर चली गाड़ियों पर गिरने की जांच होगी मामला यह है : दरअसल बीकानेर में बुधवार को हलकी बारिश के साथ ही जहां मौसम ने पलटा खाया वहीं इस बारिश के दौरान बिजली का भारी-भरकम टावर गिर गया। इसके नीचे दो गाड़ियां दब गई। गनीमत यह रही कि इससे जान का नुकसान नहीं हुआ। BKESL Bikaner : पवनपुरी में तेज हवा से बिजली टावर चली गाड़ियों पर गिरने की जांच होगी जो दो गाड़ियां दबी उनमें से एक में पुलिस हैड कांस्टेबल शीशपाल डेलू थे। डेलू ने बताया कि मैं ऑफिस जा रहा था। इसी दौरान हलकी बारिश में पोल मेरी गाड़ी पर आ गिरा। झटके से गेट खोल बाहर निकला और जान बचाई। तब तक एक और गाड़ी इसकी चपेट में आ चुकी थी। उस गाड़ी में सवार लोगों को भी बाहर निकाला। BKESL Bikaner : पवनपुरी में तेज हवा से बिजली टावर चली गाड़ियों पर गिरने की जांच होगी