उपभोक्ता रविवार को भी जमा करा सकेंगे बिजली बिल, खुले रहेंगे सभी कैश काउंटर
Mar 30, 2024, 21:05 IST

आरएनई,बीकानेर। बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए रविवार 31 मार्च को अपने बिल संग्रहण (केश काउंटर) केंद्र खुले रखने का निर्णय किया है। बीकेईएसएल के कॉमर्शियल हैड अचिंत्या गोस्वामी ने बताया कि रविवार को सभी बिल संग्रहण केंद्र (कैश काउंटर) शाम 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता शहर में स्थित बीकेईएसएल के किसी भी बिल संग्रहण केंद्र पर अपने बिजली के बिल जमा करा सकते हैं।



