Movie prime

Blackout in Bikaner : सायरन बजते ही घरों में अंधेरा छाया, सड़कों पर वाहनों की हैड लाइट चमकती रही

 
  • शहर से गांव तक कई जगह रोड लाइट बंद नहीं हुई
  Blackout in Bikaner : सायरन बजते ही घरों में अंधेरा छाया, सड़कों पर वाहनों की हैड लाइट चमकती रही नाल गांव में अंधेरा, रोड लाइट्स चालू रही।
RNE Bikaner. लगभग 08ः15 बजे बीकानेर शहर में सायरन बजा। घरों में बत्त्यिां गुल होने लगी। देखते ही देखते गलियों में अंधेरा छा गया। हालांकि एकबारगी दरवाजे बंद हो गये लेकिन कुछ देर बाद लोग बॉलकनियों, छतों पर चढ़कर यह देखने की कोशिश में लग गये कि शहर कैसा दिखता है या कहां-कहां लोगों ने बत्तियां बंद की है। Blackout in Bikaner : सायरन बजते ही घरों में अंधेरा छाया, सड़कों पर वाहनों की हैड लाइट चमकती रही इस बीच सड़क पर कहीं लाइट दिख रही थी तो वह आते-जाते वाहनों की। हालांकि कुछ लोगों ने गाड़ियां साइड में रोककर लाइट्स ऑफ भी की। इन सबके बीच ब्लैक आउट कोई कोई बेअसर कर रहा था तो वे जगह-जगह जल रही रोड लाइट्स और इसके साथ ही चौराहों पर लगे विज्ञापन होर्डिंग। Blackout in Bikaner : सायरन बजते ही घरों में अंधेरा छाया, सड़कों पर वाहनों की हैड लाइट चमकती रही घरों-दुकानों में छाए अंधेरे के बीच ऐसे विज्ञापन होर्डिंग की चमक अखरती रही।
गोगागेट सर्किल पर पर कुछ ऐसा ही दृश्य दिखा। यहां चारों और लाइट्स गुल थी लेकिन बीचोबीच एक हॉस्पिटल का विज्ञापन बड़ी-बड़ी लाइट्स से दमक रहा था। हालांकि यहां पुलिसकर्मी मौजूद थे। उनसे जब इस बोर्ड पर लाइट्स के बारे में पूछा तो बोले, दुकानदार के पास गये थे लेकिन उन्होंने कह दिया यह हमारा नहीं है। इस पर लाइट भी ऑटोमैटिक या सोलर है जिसका स्विच इनके पास नहीं। ऐसे बोर्ड इक्का-दुक्का नहीं बल्कि कई जगह दमकते रहे। Blackout in Bikaner : सायरन बजते ही घरों में अंधेरा छाया, सड़कों पर वाहनों की हैड लाइट चमकती रही रोड लाइट्स चालू रही: हालांकि शहर में अधिकांश जगह रोड लाइट बंद हो गई लेकिन गलियों-मोहल्लों में कई जगह रोड लाइट चालू रही। इतना ही नहीं नाल जैसे संवेदनशील गांव के लगभग हर घर में लोगों ने बिजली बंद कर गांव में अंधेरा कर दिया लेकिन यहां भी रोड लाइट चालू रही। Blackout in Bikaner : सायरन बजते ही घरों में अंधेरा छाया, सड़कों पर वाहनों की हैड लाइट चमकती रही अलबत्ता कुल मिलाकर शहर के लगभग हर हिस्से में लोग आपात स्थिति से निपटने और इस दौरान दिये जाने वालों निर्देशों का पालन करने को तत्पर नजर आये। इन सबके बीच इस मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट के पहले दिन मिले नतीजों के आधार पर प्रशासन भी व्यवस्थाओं में सुधार करेगा। Blackout in Bikaner : सायरन बजते ही घरों में अंधेरा छाया, सड़कों पर वाहनों की हैड लाइट चमकती रही Blackout in Bikaner : सायरन बजते ही घरों में अंधेरा छाया, सड़कों पर वाहनों की हैड लाइट चमकती रही