Movie prime

कांग्रेस नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से मिलकर चेतावनी-पत्र दिया, धरना सोमवार को

 
कांग्रेस नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से मिलकर चेतावनी-पत्र दिया, धरना सोमवार को
आरएनई, बीकानेर। कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता, पार्षद सोमवार को पीडब्ल्यूडी कार्यालय में धरना देंगे। इसकी पूर्व सूचना का ज्ञापन शुक्रवार को बी-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पार्षद आनंदसिंह सोढ़ा की अगवाई में अधिकारियों को दिया गया। इन नेताओं ने जो आरोप लगाया वह काफी चौंकाने वाला है। कांग्रेस नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से मिलकर चेतावनी-पत्र दिया, धरना सोमवार को इन आठ वार्ड में स्वीकृति के बावजूद काम नहीं होने का आरोप : सोढ़ा की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मिले नेताओं ने आरोप लगाया कि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के ऐसे आठ वार्डों में स्वीकृति के बावजूद काम नहीं हो रहे जहां कांग्रेस के पार्षद जीते हैं। इनमें वार्ड संख्या 15,30,38,51,52,53,54 एवं 77 शामिल हैं। कांग्रेस नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से मिलकर चेतावनी-पत्र दिया, धरना सोमवार कोकांग्रेस नेताओं का कहना है, जनहित के काम स्वीकृत होने के बाद उनके वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं। इसके बावजूद ठेकेदार जान-बूझकर काम नहीं कर रहे। उन्होंने इसमें राजनीतिक भेदभाव के साथ ही अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से मिलकर चेतावनी-पत्र दिया, धरना सोमवार को पहले भी कहा, अब धरना ही अंतिम उपाय : सोढ़ा के साथ पीडब्ल्यूडी पहुंचे शहजाद भुट्टा, सुरेंद्रसिंह डोटासरा, महेंद्र सिंह बडगूजर, मनोज जनागल, अब्दुल वाहिद, सत्तार अली आदि ने कहा, इस बारे में पहले भी अधिकारियों को अवगत करवाया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अब आंदोलन ही आखिरी रास्ता है। अभी धरना शुरू करने की चेतावनी दे रहे हैं। जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन लंबा और तेज हो सकता है। चेतावनी पत्र में नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चेतना डूडी के भी हस्ताक्षर हैं। कांग्रेस नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से मिलकर चेतावनी-पत्र दिया, धरना सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से मिलकर चेतावनी-पत्र दिया, धरना सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से मिलकर चेतावनी-पत्र दिया, धरना सोमवार को