Movie prime

सियाग बोले, यह सरासर सरकार की तानाशाही, मुझे गांव में अपने घर से उठाया, तीन घंटे बेकसूर ही थाने में बिठाया

 
डर: सीएम के पिछले दौरे में दिखाये थे कालं झंडे, इस बार पहले से ही पुलिस ने पकड़ लिया आरएनई, बीकानेर। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल के बीकानेर पहुंचने से पहले बीकानेर पुलिस ने कांग्रेस के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग को गांव में उनके घर से उठा लिया। थाने ले जाकर बिठा दिया। जब तक अमित शाह बीकानेर से रवाना नहीं हो गए तब तक सियाग को थाने में बिठाये रखा। सियाग बोले, यह सरासर सरकार की तानाशाही, मुझे गांव में अपने घर से उठाया, तीन घंटे बेकसूर ही थाने में बिठाया दरअसल सीएम भजनलाल जब बीकानेर में अपने पहले दौरे पर आये तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिशनाराम की अगुवाई मे काले झंडे दिखाये थे। सियाग बोले, यह सरासर सरकार की तानाशाही, मुझे गांव में अपने घर से उठाया, तीन घंटे बेकसूर ही थाने में बिठाया ऐसे में गृहमंत्री और सीएम की मौजूदगी में फिर से ऐसी कोई घटना होने से रोकने के लिए पुलिस ने एहतियातन यह कदम उठाया है। देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा, यह सरासर सरकार की तानाशाही है। मैं बरसिंहसर स्थित अपने गांव के घर में था। सियाग बोले, यह सरासर सरकार की तानाशाही, मुझे गांव में अपने घर से उठाया, तीन घंटे बेकसूर ही थाने में बिठायापुलिस पहले मेरे बीकानेर निवास पर गई। वहां से जब गांव में होने की जानकारी आई तो एक टीम ने यहां पहुंचकर मुझे जबरदस्ती उठाया और देशनोक थाने ले गया। लोकतंत्र में किसी को भी बेकसूर यूं घर से उठाकर लाना जायज नहीं है। सियाग बोले, यह सरासर सरकार की तानाशाही, मुझे गांव में अपने घर से उठाया, तीन घंटे बेकसूर ही थाने में बिठायापुलिस की यह हरकत जाहिर करती है कि सरकार डरी हुई है। आम लोगों का सामना करने की स्थिति में नहीं है। देश के गृहमंत्री और राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्रियों के डर का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि खुद उनकी पार्टी ने अपने ही कार्यकर्ताओं को गृहमंत्री के स्वागत के लिए घंटों सड़क पर खड़ा किया लेकिन बाद में शाह की गाड़ी तक को उनके नजदीक से नहीं गुजरने दिया। कांग्रेस के देहता संगठन महाासचिव प्रहलादसिंह मार्शन का कहना है, यह राजस्थान सरकार का तानाशहीपूर्ण रवैया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सियाग बोले, यह सरासर सरकार की तानाशाही, मुझे गांव में अपने घर से उठाया, तीन घंटे बेकसूर ही थाने में बिठाया सियाग बोले, यह सरासर सरकार की तानाशाही, मुझे गांव में अपने घर से उठाया, तीन घंटे बेकसूर ही थाने में बिठाया