Movie prime

कांग्रेस ने जयपुर से टिकट बदला, दौसा से मुरारीलाल कैंडिडेट

 
RNE, NETWORK . कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में एक टिकट बदल दिया है। जयपुर से सुनील शर्मा का घोषित टिकट काटकर उनकी जगह प्रतापसिंह खाचरियावास को मैदान में उतारा है। दौसा से मुरारीलाल मीणा को कैंडिडेट बनाया गया है। कांग्रेस ने जयपुर से टिकट बदला, दौसा से मुरारीलाल कैंडिडेट दरअसल सुनील शर्मा को जयपुर से टिकट देने के साथ ही पार्टी में उच्च स्तर पर विरोध शुरू हो गया। शशि थरूर ने सुनील शर्मा के जयपुर डायलॉग संस्था के कनेक्शन बताए। बताया जाता है कि इस संस्था का आरएसएस के लोगों से जुड़ाव है। ऐसे में आनन-फानन में टिकट बदला गया। कांग्रेस ने जयपुर से टिकट बदला, दौसा से मुरारीलाल कैंडिडेट       कांग्रेस ने जयपुर से टिकट बदला, दौसा से मुरारीलाल कैंडिडेट कांग्रेस ने जयपुर से टिकट बदला, दौसा से मुरारीलाल कैंडिडेट