जयपुर ग्रामीण से अनिल चौपड़ा, करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव कांग्रेस प्रत्याशी
 Mar 23, 2024, 23:17 IST
                                                    
                                                
                                            RNE,NETWORK. कांग्रेस ने कैंडिडेट की एक और लिस्ट जारी की है। 46 कैंडिडेट की इस लिस्ट में राजस्थान की तीन सीटों का निर्णय हुआ है। इन तीन में एक नागौर सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोपा को समझौते में दी गई है। इनके अलावा जयपुर ग्रामीण से अनिल चौपड़ा और धौलपुर-करौली से भजन लाल जाटव को टिकट दी गई है। 
 लिस्ट में देखिए किसे, कहां मिला टिकट :   
 
     
 
 
                                            
 लिस्ट में देखिए किसे, कहां मिला टिकट :   
 
     
 

                                                