Movie prime

इससे पहले मुक्ता प्रसाद थाने के कांस्टेबल को भी किया था निलंबित

 
आरएनई,बीकानेर। थाने के औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाह पाए जाने पर जामसर थाने के कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। जानकारी के अनुसार एसपी तेजस्वनी गौतम ने बीती देर रात को जामसर थाने का औचक निरीक्षण किया। इससे पहले मुक्ता प्रसाद थाने के कांस्टेबल को भी किया था निलंबितइस दौरान थाने का संतरी लेखराम अपनी ड्यूटी पर अलर्ट नहीं मिला। ऐसे में एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए संतरी लेखराम को निलंबित कर दिया। गौरतलब है की इससे पहले एसपी गौतम ने नोखा थाने के दो और एक मुक्ता प्रसाद थाने के एक कांस्टेबल को भी हाल ही में निलंबित किया है। इससे पहले मुक्ता प्रसाद थाने के कांस्टेबल को भी किया था निलंबित इससे पहले मुक्ता प्रसाद थाने के कांस्टेबल को भी किया था निलंबित इससे पहले मुक्ता प्रसाद थाने के कांस्टेबल को भी किया था निलंबित इससे पहले मुक्ता प्रसाद थाने के कांस्टेबल को भी किया था निलंबित इससे पहले मुक्ता प्रसाद थाने के कांस्टेबल को भी किया था निलंबित