Movie prime

Bikaner : गाय ने बाइक से गिरा महिला को कुचला, छुड़ाने आए सवार को पटक-पटककर मारा

 
  • बीकानेर में गाय का उत्पात, महिला, पुरुष को पटक-पटककर मारा
RNE Bikaner. बीकानेर में एक गाय के जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। बाइक पर सवार एक महिला, पुरुष को गाय ने पटक पटक कर मारा। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पूरी वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें : 👇👇👇👇👇 Bikaner : गाय ने बाइक से गिरा महिला को कुचला, छुड़ाने आए सवार को पटक-पटककर मारा घटना शनिवार दोपहर को धोबीधोरा क्षेत्र की है। यहां बाइक पर जा रहे एक महिला, पुरुष का पीछा कर गाय ने पीछे बैठी महिला को गिरा दिया और पैरों से कुचलने लगी। उसे बचाने बाइक सवार पुरुष आया तो पुरुष को पटक कर लातों से कुचलने लगी। लोग छुड़ाने आए मगर कई देर तक गाय ने इन दोनों का पीछा नहीं छोड़ा। Bikaner : गाय ने बाइक से गिरा महिला को कुचला, छुड़ाने आए सवार को पटक-पटककर मारा बमुश्किल दोनों किसी तरह बचे लेकिन काफी लहूलुहान हो गए। इस क्षेत्र के बाशिंदों का कहना है, आए दिन गाय-सांड लोगों को चोटिल कर देते हैं। पशु मालिक जहां इन्हें खुला छोड़ देते हैं वहीं नगर निगम प्रशासन भी इन पशुओं को पकड़ नहीं रहा। Bikaner : गाय ने बाइक से गिरा महिला को कुचला, छुड़ाने आए सवार को पटक-पटककर माराBikaner : गाय ने बाइक से गिरा महिला को कुचला, छुड़ाने आए सवार को पटक-पटककर माराBikaner : गाय ने बाइक से गिरा महिला को कुचला, छुड़ाने आए सवार को पटक-पटककर मारा