एआई आधारित गेमिंग स्टूडियो होगा शुरू, सत्य नडेला पर लगे आरोपों की स्तिथि का उठा रहें है फायदा ?
Nov 29, 2024, 14:49 IST
RNE, NETWORK. इंटरनेट की दुनिया में एलन मस्क एक नई चीज लेकर आ रहे हैं जो यूजर्स को मनोरंजन का नया व अनूठा अवसर प्रदान करेगा। इसकी लॉन्चिंग शीघ्र होगी। यूजर्स के लिए ये बड़ी खुश खबर है।
दुनिया के सबसे धनी उद्योगपति एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटलीजेंस ( एआइ ) आधारित गेमिंग स्टूडियो शुरू करने की घोषणा की है। इस प्लेटफॉर्म का संचालन उनकी एआइ स्टार्टअप कम्पनी ' एक्सएआइ ' करेगी।
गेमिंग इंडस्ट्री को हिलाकर रख देने वाली यह घोषणा मस्क ने ऐसे समय में की है जब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला पर अपनी गेमिंग कम्पनी में भेदभाव कर गोरे लोगों को नोकरी नहीं देने के आरोप लग रहे हैं। मस्क ने कहा कि ' एक्सएआइ ' गेमिंग इंडस्ट्री को फिर से महान बनायेगी।





