Movie prime

AJMER : अफरा-तफरी: सिलेंडर फटे, बिल्डिंग से लपटें निकली, 100 दुकानें बंद, 30 दमकल लगाई

 
  • अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल मौके पर
  • दो थानों की पुलिस, फायरब्रिगेड ने मोर्चा संभाला
RNE, NETWORK . अभी-अभी अजमेर से एक बड़ी खबर आई है। यहां एक तीन मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एयर कंडीशनर में गैस भरने वाले गोदाम में आग लग गई। सिलेंडर लीक होने लगे और उछलकर सड़क तक गिरे, ब्लास्ट हुए। लपटें बिल्डिंग से बाहर आने लगी। आस-पास के दुकानों में अफरा-तफरी मच गई। एहतियातन बाजार की लगभग 100 दुकानें बंद करवाई गई है। फायर ब्रिगेड की लगभग 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। AJMER : अफरा-तफरी: सिलेंडर फटे, बिल्डिंग से लपटें निकली, 100 दुकानें बंद, 30 दमकल लगाई चुनाव प्रचार छोड़ मौके पर पहुंची एमएलए अनिता भदेल : AJMER : अफरा-तफरी: सिलेंडर फटे, बिल्डिंग से लपटें निकली, 100 दुकानें बंद, 30 दमकल लगाई अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक अजमेर के विमल मार्केट स्थित तीन मंजिला भवन में आग लगने की घटना हुई। यहां ग्राउंड फ्लोर पर एयरकंडीशनर में गैस भरने का गोदाम बताया जा रहा है। AJMER : अफरा-तफरी: सिलेंडर फटे, बिल्डिंग से लपटें निकली, 100 दुकानें बंद, 30 दमकल लगाई इस गोदाम में आग लगी और सिलेंडर उछलकर बाहर आने लगे, ब्लास्ट होने लगे। इसके साथ ही लपटें निकलने लगी। सूचना मिलने पर विधायक अनिता भदेल मौके पर पहुंच गई। उन्होंने अधिकारियों को नियंत्रण, बचाव और राहत के निर्देश दिये। स्थानीय लोगों से मिली। AJMER : अफरा-तफरी: सिलेंडर फटे, बिल्डिंग से लपटें निकली, 100 दुकानें बंद, 30 दमकल लगाई AJMER : अफरा-तफरी: सिलेंडर फटे, बिल्डिंग से लपटें निकली, 100 दुकानें बंद, 30 दमकल लगाई AJMER : अफरा-तफरी: सिलेंडर फटे, बिल्डिंग से लपटें निकली, 100 दुकानें बंद, 30 दमकल लगाई