Movie prime

बीकानेर शहर परकोटे में इस जगह लगी आग, ये हुआ खाक

 
  • आचार्यों के चौक में बारात के पटाखों से आग लगने की आशंका
बीकानेर शहर परकोटे में इस जगह लगी आग, ये हुआ खाक आरएनई, बीकानेर। शहर की एक दुकान में अल सुबह आग लगने की जानकारी सामने आई है। गनीमत यह रही कि बंद दुकान में से धुंआ उठता देख लोगों ने समय पर इसकी सूचना दे दी। बीकानेर शहर परकोटे में इस जगह लगी आग, ये हुआ खाकआनन- फानन में कंट्रोल के प्रयास हुए और आग को दूसरी दुकानों तक फैलने से रोक लिया। घटना बीकानेर के आचार्य चौक की है। यहां एक ड्राईक्लीनर की दुकान में आग लगने से बड़ी मात्रा में कपड़े जल गए। पुष्करणा सावा होने से रविवार को पूरी रात बारातें गुजरती रही। इसी दौरान पटाखे भी चले। ऐसे में माना जा रहा है कि कोई चिंगारी बंद दुकान में घुस जाने से आग लगी होगी। बीकानेर शहर परकोटे में इस जगह लगी आग, ये हुआ खाक बीकानेर शहर परकोटे में इस जगह लगी आग, ये हुआ खाक बीकानेर शहर परकोटे में इस जगह लगी आग, ये हुआ खाक बीकानेर शहर परकोटे में इस जगह लगी आग, ये हुआ खाक बीकानेर शहर परकोटे में इस जगह लगी आग, ये हुआ खाक