Movie prime

मारवाड़ मूण्डवा : अफरा-तफरी के माहौल के बीच ढाबा संचालक झुलस गया

 
आरएनई,मारवाड़ मूण्डवा। करीब 12 किलोमीटर दूर जनाणा फांटा पँचपिम्पलिया स्थित एक ढाबे में लगी आग। ढाबा संचालक चाय बनाता है। जैसे ही अचानक अंदर आग लगी। देखते ही देखते ढाबा आग की लपटों से घिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मारवाड़ मूण्डवा : अफरा-तफरी के माहौल के बीच ढाबा संचालक झुलस गयाढाबा संचालक का हाथ झुलस गया, जिसे ग्रामीणों ने स्थानीय हॉस्पिटल में उपचार कराया। यह हादसा मारवाड़ मूण्डवा में स्टेट हाईवे-39 पर पंचपिपलिया चैराहे पर रविवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। मारवाड़ मूण्डवा : अफरा-तफरी के माहौल के बीच ढाबा संचालक झुलस गयाजानकारी के अनुसार पंचपिपलिया चैराहे स्थित ढाबे पर रविवार सुबह संचालक घनश्याम शर्मा चाय बना रहा था। तभी ढाबे के अंदर आग लग गई। अफरा-तफरी के माहौल के बीच ढाबा संचालक झुलस गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने ढाबा संचालक को खजवाना हॉस्पिटल में उपचार कराया। वहीं आग काबू पाने के प्रयास के साथ ही दमकल और पुलिस को घटना की सूचना दी। मारवाड़ मूण्डवा : अफरा-तफरी के माहौल के बीच ढाबा संचालक झुलस गयासूचना मिलने पर मूण्डवा नगर पालिका की दमकल कर्मी प्रवीण व्यास, सलीम तथा पुलिस से हेडकांस्टेबल पुरवाराम मौके पर पंहुची। तब तक आग से ढाबे में रखा सारा सामान जल चुका था। ढाबे में बिक्री के लिए रखा परचूनी सामान व नकदी व अन्य सामान पुरी तरह जल चुका था। इससे काफी नुकसान हुआ है। दमकल कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया गया। वहीं पुलिस ने मौका मुआयना किया। मारवाड़ मूण्डवा : अफरा-तफरी के माहौल के बीच ढाबा संचालक झुलस गयाग्रामीण भी पहुंचे सहयोग के लिए वही आग से ढाबे के पास स्थित नीम का पेड़ भी आग से जलने लगा अग्निशमन व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया ग्रामीणों का कहना था कि आग इतनी भयावह थी कि समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी होना या जन हानी होनी भी हो सकती थी। मारवाड़ मूण्डवा : अफरा-तफरी के माहौल के बीच ढाबा संचालक झुलस गया मारवाड़ मूण्डवा : अफरा-तफरी के माहौल के बीच ढाबा संचालक झुलस गया मारवाड़ मूण्डवा : अफरा-तफरी के माहौल के बीच ढाबा संचालक झुलस गया